दन्तेवाड़ा@ कुआकोंडा ब्लाक के हितावर गांव में संचलित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल हितावर द्वारा नकुलनार के सामुदायिक भवन पर डॉक्टरों द्वारा दो दिवसीय १५ व १६नवम्बर को कक्षा चौथी से कक्षा बारहवी तक के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आँख, सिकलिंग व इसके अलावा सामान्य परीक्षण जैसे सर्दी – जुकाम, बुखार आदि का परीक्षण डॉ नेहा पैकरा(एएमओचिरायु)पुष्पा कंवर(फार्मासिस्ट)अंजली पैकरा एएनएम) अनुराधा कुजूर(एएनएम) द्वारा किया गया,जिसमें सभी कक्षा के शिक्षक-शिक्षिकाओ ने अपने- अपने कक्षा के बच्चों के साथ उपस्थित थे।यह स्वास्थ्य परीक्षण बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किया जाता हैं,
ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से हो सके और एक बेहतर वातावरण का लाभ उठा सके।विद्यालय के प्राचार्य श्री बीके शर्मा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहते हैं और समय-समय पर बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देते रहते हैं।