दन्तेवाड़ा- साप्ताहिक बाज़ार दन्तेवाड़ा से लौट रही सुनीता की दन्तेवाड़ा बाईपास जेल-बाड़ी सड़क में ट्रक से साइड लेते वक्त हादसे में मृतिका सुनीता की मौत हो गयी।

दन्तेवाड़ा- साप्ताहिक बाज़ार दन्तेवाड़ा से लौट रही सुनीता की दन्तेवाड़ा बाईपास जेल-बाड़ी सड़क में ट्रक से साइड लेते वक्त हादसे में मृतिका सुनीता की मौत हो गयी।
दरअसल परिजनो ने जानकारी दी कि बाईपास हाल में ही बनी है। जिस पर हफ्तेभर भर पहले ही मुरुम की जगह मिट्टी पूरी सड़क में बलेचा कंट्रक्शन ने बिछा रखा है। साइड सोल्डर पर बिछी मिट्टी बरसाती पानी मे फूलगयी है। ट्रक से साइड लेने के लिए जैसे ही बाइक सड़क से उतरी वैसे ही बाइक जबरदस्त तरीके से स्लीप हो गयी। और सुनीता बस के पहिये में टकरा गई। जिसकी वजह से सुनीता की मौत हो गयी।
इधर पीडब्ल्यूडी विभाग जरूर दूसरे दिन सड़क देखने पहुँचा। मगर जिस तरह से सड़क में नियम को दरकिनार कर मुरुम की जगह मट्टी डाल दिया गया। ठेकेदार की बड़ी लापरवाही है। साथ ही विभागीय अधिकारी ठेकेदार के कारनामे में सहभागी नजर आ रहे है। इधर परिजनों ने दन्तेवाड़ा कलेक्टर को घटिया काम की शिकायत करने को कह रहे है। साथ ही परिजन हूंगाराम और पीलाराम ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी दन्तेवाड़ा के खिलाफ भी मामला कोर्ट में दर्ज करने की बात कही है। सबसे अहम सवाल यही उठ रहा है कि सुनीता की मौत का जिम्मेदार कौन? क्योकि जिस तरह से घटिया निर्माण की सड़क बनी है अभी हादसे और होंगे इस मार्ग पर।

Related News

The Aware News