बीजापुर @:- बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी  ने नगर पालिका  बीजापुर शहर के विकास के तहत् निर्मित होने वाले कार्यो का भूमि पूजन किया। चर्च से अजय कुहरामी के घर  तक वार्ड क्रमांक- 05, में 140 मीटर सीसी रोड़ , वार्ड क्रमांक -06 श्याम नगर डिपोपारा 120 मीटर सीसी रोड़, वार्ड क्रं.-09 में गोर्वधन कटला के घर से शम्भू साहू के घर तक सीसी रोड़, वार्ड क्रं.-08 में सीसी रोड़, वार्ड क्रं.-11 मस्जिद के पीछे पुराना सीसी रोड़ से आकाष के घर तक, वार्ड क्रं.-12 में विजय गोरला के घर से बिहारी के घर तक एवं गुप्ता के घर से पुराना सीसी रोड़ चट्टान पारा तक, वार्ड क्रंमाक-14 में षिव प्रसाद के घर से मिषन तक, वार्ड क्रंमाक -15 मनकेली गली एवं जय नगर षिविर तक, वार्ड क्रंमाक -04 में ज्योति ठाकुर के घर से पुराना सीसी रोड़ तक, पुजारी पारा वार्ड क्रमांक -03 में सीसी रोड़, वार्ड क्रमांक -01 में नारायण के घर से जेल बाड़ा तक, वार्ड क्रमांक -07 में मधु कटला के घर से संतोष के घर तक एवं इसी वार्ड में भुनेष्वर केजी के घर से मोहन झाड़ी के घर तक सीसी रोड़। नाली निर्माण हेतु वार्ड क्रमांक – 10 में सुनिता गोनेट के घर से नाला तक आर सीसी नाली , वार्ड क्रमांक -01 में फारेस्ट गोदाम के पास जेल बाड़ा में आर सीसी नाली, वार्ड क्रमांक -02 में नंदू राणा के घर से पोरिया के घर तक नाली निर्माण भाग-1 एवं भाग-2 एवं महादेव तालाब में घाट निर्माण हेतु भूमि पूजन बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी के कर कमलों से हुआ। भूमि पूजन के दौरान जनता के समस्याओं से अवगत हुए एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देष दिए। वार्ड क्रमांक-10 में वार्डवासियों द्वारा पानी की समस्याओं से अवगत कराया जिससे विधायक द्वारा सीएमओं को तत्काल बोर उत्खनन के लिए निर्देषित किया व इसी वार्ड में आवागमन के लिए रपटा बनाने के लिए निर्देष दिए। सभी वार्डाे में पाईप लाईन, पेंषन, एवं आबादी पट्टा सर्वे की जानकारी लोगों से लिए। इस कार्यक्रम में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भागवती पुजारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप वैद्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया, एवं  सभी वार्डों के पार्षदगण मौजूद थे।

शांति नगर वार्ड में प्राथमिक शाला भवन का भूमि पूजन
30 लाख के लागत से बनेगा माॅडल स्कूल भवन

शांतिनगर वार्ड में मुख्य अतिथि विधायक एवं बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मण्डावी ने कलेक्टर की अध्यक्षता में माॅडल स्कूल प्राथमिक शाला कां भूमि पूजन किया। यह माॅडल स्कूल 30 लााख की बजट से बनेगा। इसमें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि शांति नगर वार्ड शहर से जुड़ा बहुत बड़ा वार्ड है वार्ड की जनसंख्या के हिसाब से स्कूल नहीं है इस बारे में कलेक्टर और मेरे बीच लगातार चर्चा हुई, और नीति आयोग के माध्यम से 30 लाख का बजट, स्कूल के लिए मिला। जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस स्कूल को जिले का सर्व श्रेष्ठ स्कूल बनाना आप सभी पालक, स्कूल समिति एवं षिक्षकों की जिम्मेदारी है। कलेक्टर के.डी. कुंजाम ने कहा कि वार्ड के लोग सामूहिक रुप से स्कूल की समस्या लेकर आते थे उनकी समस्या को हमने गंभीरता से लिया एवं प्रयास किया और आज सफल हुए। यह बहुत खुषी की बात है कि अब इस वार्ड के बच्चें माॅडल स्कूल में पढ़ेगें एवं उनकी बेहतर भविष्य के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पोषण लाल चन्द्राकर, जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप वैद्य, प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर , जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला सदस्य श्रीमती नीना राउतिया उद्दे, पार्षद पुरुषोंत्तम सल्लूर एवं Aशांति  नगर के वार्डवासी मौजूद थे।

The Aware News