बीजापुर – बीजापुर जिले के गुडसाकल ग्राम पंचायत के आश्रित गाँव उसपरी में सालों से लग रहे साप्ताहिक हाट- बाजार बंद होने के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने यहाँ साप्ताहिक हाट- बाजार बंद कराया है। अब इसको लेकर ग्रामीणों ने उसपरी नदी घाट किनारे हाट- बाजार शेड के पास पेड़ के नीचे बैठक बुलाई। इंद्रावती नदी पार अबूझमाड़ इलाक़े के आधा दर्जन गाँवो सहित 15 गांव के सैकड़ों लोगों की उसपरी में बुलाई  बैठक में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी उसपरी पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों की माँग है की उसपरी और गुडसाकल से लगे गाँव के लोगों को साप्ताहिक बाजार के लिए 20 KM का सफ़र तय करके भैरमगढ़ आना पड़ता है जिसमे ग्रामीणों को आर्थिक मानसिक तकलीफ़ होती है। ग्रामीणों ने विधायक से हाट बाजार चालू कराने, स्कूल आश्रम बिजली की माँग की है। 

गुडसाकल पंचायत के सरपंच संतुराम मांझी 

ने बताया की पिछले 8- 9 महीने से बाजार बंद है।लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। नदी पार वाले भी आसानी से उसपरी आकर सामान लेकर जाते थे उसपरी गाँव पास पड़ता था अब भैरमगढ़ तक सामान लेकर पैदल चलना बहुत तकलीफ वाला काम हो जाता है। अपने गांव से भैरमगढ़ जाने में 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वजन के साथ झोला झंडा लेकर चलना तकलीफदेह काम है। हमारी मांग है कि बाजार शुरू होना चाहिए। 

ग्रामीणों से मिलने पहुँचे विधायक विक्रम.

उसपरी में ग्रामीणों से मुलाकाता के बाद विधायक विक्रम मंडावी ने बताया की लंबे समय से बहुत बड़ा बाजार यहां लगता था। इस बाजार पर 5 पंचायत के 15 गांव के लोग आश्रित हैं। अबूझमाड़ के लोग भी इस बाजार में आते थे रोजमर्रा के समान यहां से लेते थे और उनको सुविधा मिलती थी। लगभग 8 महीने से ये बाजार बंद हुआ है। बाजार बंद होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। बाजार बंद होने से बहुत तकलीफें और कठिनाइयां हैं। मुझे अपनी समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत कराया है। मैने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है की बाजार के साथ साथ मूलभूत सुविधा जिसमे बिजली, स्कूल आंगनवाड़ी की मांग के साथ साथ साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग लोगों ने की है। आने वाले शुक्रवार सोमवार को अधिकारियों से मिलकर बाजार चालू करने के साथ साथ इस क्षेत्र के अन्य सुविधाओं के बारे में प्रशासन से मांग करेंगे। विक्रम मंडावी ने भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लेते कहा की जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार स्कूल, बाजार, आंगनवाड़ी बंद करने का काम कर रही हैं। पिछले 5 सालों में हमने लगातार मूलभूत सुविधाओं का कैसे विस्तार हो इस पर काम किया है। फिर से एक बार क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर उसपरी बाजार को शुरू करने की मांग हम सरकार से प्रशासन से करेंगे।

एसडीओपी भैरमगढ़ तारेश साहू 

भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया की उसपरी बाजार विधानसभा चुनाव के टाइम से बंद है। लोकसभा चुनाव के वक्त दो सप्ताह के लिए शुरू हुआ था जो फिर बंद हुआ था। अभी फिलहाल बुधवार को बैठने वाला उसपरी बाजार बंद है। 

Related News

The Aware News