दन्तेवाड़ा@ पोटाली नवीन कैम्प स्थापना के बाद से ग्रामीण विरोध और समर्थन दोनों की खबरे मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार इस अंदुरुनी इलाके से निकल रही है। आज दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पत्रकार/पुलिस के संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप में 30 फ़ोटो और पोटाली धुर्वापारा के ग्रामीणों के नाम की एक लिस्ट भी जारी कि। जारी तस्वीरों में ग्रामीणों को जवान कंबल, समान और दवाईयां बाटते नजऱ आ रहे है। साथ ही जारी लिस्ट में पोटाली गांव के सरपंच के हस्ताक्षर सहित अरनपुर थाने के नाम एक पत्र भी जारी किया गया है। जिसमे ग्रामीणों ने नलकूप खनन की समस्या से निजात दिलाने के लिए मदद मांगी है।
दरअसल पोटाली गांव में हाल ही में पुजारीपाल के पास ४दिनों पहले पुलिस का एक नया कैम्प लगा है. कैम्प लगने के बाद ग्रामीणों के विरोधाभास की खबरे भी लगातार निकल रही थी। इसी स्थिति को निपटने के लिए फोर्स लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर सामंजस्य बैठालने में लगी हुई है। दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि ग्रामीण कैम्प से नाराज नही है। आने वाली 22 तारीख को मेगा सिविक एक्शन प्लान चलाकर ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को दूर किया जायेगा। साथ ही उस दिन क्षेत्र के पूरे ग्रामीन इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में जरूर शामिल होंगे।