दन्तेवाड़ा/बीजापुर- माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव और महिला माओवादी नेता उर्मिला ने जारी किया प्रेस नोट।
पामेड़ मुठभेड़ में महुआ बिन रहे किसान की हत्या का लगाया आरोप।
मुठभेड़ में मारी गयी महिला नक्सली मड़कम बंडी को बताया अपना पार्टी सदस्य,
माओवादियों ने स्वीकारा की मारी गयी महिला नक्सली उनके पामेड़ एरिया कमेटी में डॉक्टर टीम की सदस्य थी। सन 2014 से माओवादी संगठन में काम कर रही थी मारी गयी महिला नक्सली।
माओवादियों ने यह भी स्वीकारा की उनकी छोटी टीम से हुई थी मुठभेड़ जिसमे मड़कम बंडी मारी गयी।
माओवादी नेता ने पुलिस पर इस मुठभेड़ में महुवा बिन रहे किसान लछु मंडावी की हत्या का लगाया है आरोप। न्यायिक जांच की उठाई मांग।