दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्यान ब्लाक के सबसे अंदुरुनी गांव मारजूम में दन्तेवाड़ा का प्रशासनिक अमला पुलिस अधिकारियों के साथ पहुँचकर शुक्रवार को सिविक एक्शन प्लान ग्रामीणों के बीच चलाया।
आसपास के ग्रामीणों 200 से 250 के इलाज भी कैम्प में किया गया साथ ही ग्रामीणों को रोजमर्रा के समान कपड़े,बर्तन, महिलाओं को साड़ी स्कूली बच्चों को किताबे व खेल समान बांटा गया।
दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने इस मौके पर ग्रामीणों के लिए हैंडपंप, छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी व स्कूल जल्द खोलने की बात ग्रामीणों से कही।
इस मौके पर दन्तेवाड़ा एसपी ने ग्रामीणों को आत्मसमर्पण नीति व सरकार की पुर्नवास नीति समझाई।और मावोवादियो से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील की। इस मौके पर बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा व सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक,व सीआरपीएफ के राकेश सिंह के साथ प्रशासन के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।