बीजापुर @ सीपीआई ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से ये मांग किया है कि विगत दो दिन पहले ग्राम पुसगुड़ी के ग्रामीण pds के तहत मिलने वाले राशन लेने मोदकपाल राशन की दुकान गए हुए थे जिसकी गांव से दूरी करीब 7कि. मी. है। इस राशन को लेकर जाते वक्त राशन से भरी ट्रेक्टर पलट गई जिसमें सवार आंनदराव यालम की मौके पर ही मौत हो गई अन्य 13 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस मामले को लेकर सीपीआई जिला प्रशासन से ये मांग करती है कि।मृतक परिवार एवं घायलों को प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा कि राशि दी जानी चाहिए जिससे उनकी आर्थिक मदद हो सके।साथ ही हम ये भी माँग करते हैं कि राशन की दुकान गांव से इतने दूरी पर न हो कि ग्रामीणों को आने जाने और राशन निर्यात के परेशनियों का सामना न करना पड़े औरभविष्य मे ऐसे हादसों का शिकार ग्रामीण न हो। वहीं SDM श्रीमान हेमेंद्र भुआर्य ने आश्वासन देते हुए कहा है कि इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टेर से चर्चा कर सड़क बनाना राशन को गांव तक पहुंचाने जैसे समस्या का जल्द ही निवारण किया जाएगा।