दन्तेवाड़ा@देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। हर्षोल्लास से देश कृष्ण जन्म मना है। दन्तेवाड़ा में सर्वादिवासी समाज की सराहनीय पहल के चलते हीरानार के युवक गुंडरु और घोटपाल कि युवती पांडे और हीरानार के रामनाथ के साथ पारो का विवाह समाजिक परम्पराओ रीति रिवाजों से कृष्ण मंदिर में करवाया गया। बता दे कि नवदम्पति जोड़े बेहद ही आर्थिक रूप से कमजोर थे। मगर समाज की पहल से नवदम्पति नवजीवन की तरफ बढ़ चले।
देखिये रस्म की अदायगी
◆ शादी सम्पन्न समारोह में समाज के प्रमुखों के आशीर्वाद के साथ जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटका फोड़ महिलाओं के लिये और दही हांडी फोड़ नवयुवको के लिए किया गया।
आदिवासी ढोल नगाड़ों और मृदंगों कि थाप के बीच जमकर जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर और सराहनीय पहल के योगदान के लिए ब्लाक प्रमुख पीसे वेट्टी, संरक्षक सुखदेव ताती,चैतराम अटामी,बलीराम नेताम,सूदराम भास्कर,बलराम कश्यप,रामलाल नेताम,बालसिंह कोरसा,शैलेश अटामी,लुदरूराम नाग,मढ़ाराम वर्क सहित समाज के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।