दन्तेवाड़ा@दन्तेवाड़ा में यातायात पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमो से जागरूक कर रही है।
दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव, एसडीशनल एसपी एस एसएस राठौर,डीओपी सी0गवर्ना के मार्गदर्शन में यातायात नियमों की जानकारी देने गीदम जावंगा डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में छात्रों के पास पहुँचे हुए थे।
जहा माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं को स्कूटी व बाइक चलाकर स्कूल नही आने की समझाइश दी गई। साथ ही बिना लाइसेंस वाहन नही चलाने की भी सलाह दी गयी। छात्रों को समझाइश देते हुए बताया गया कि आप अपने घर वालो व आस पास वालो को भी बाइक पर हेलमेट लगाकर व लाइसेंस रखकर गाड़ी चलाने की बात समझाये, और नशा की हालत में गाड़ी कभी भी न चलाने की सलाह दे।
जागरूकता अभियान में यातायात शाखा प्रभारी विंटन साहू, एएसआई केके नागवंशी, नरेंद्र रजक, गीदम एएसआई युवराज साहू प्राचार्य आर कृष्णमूर्ति, और स्टाफ मौजूद थे।