दन्तेवाड़ा@ जिले के कटेकल्याण थानाक्षेत्र के दुर्दांत नक्सलगढ़ चिकपाल में नये CFकैम्प में आज दन्तेवाड़ा पुलिस व सीआरपीएफ के सामने 28 नक्सलियों ने समर्पण किया।

इस अवसर पर CRPFडीआईजी डीएन लाल भी पहुँचे हुये थे. इसी कार्यक्रम के पास चिकपाल में बने बालक आश्रमो के ५० छात्रों को डीआईजी ने एक भ्रमण यात्रा में बस से भेजा। चिकपाल से बस बच्चो को भ्रमण में CRPF 230 बटालियन नेरली कैम्प में पहुँची थी।

CRPF DIG DN LAL स्कूली बच्चों के साथ

चिकपाल में बस की रवानगी के वक्त CRPF डीआईजी डीएन लाल ने सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी। बस की रवानगी से पहले वन्देमातरम भारत माता की जय के नारे जमकर गूंजे।

बस नेरली खूबसूरत कैम्प में स्कूली बच्चे,और स्टाफ को नेरली के खूबसूरत कैम्प में भ्रमण कराया, साथ ही छात्रों को डॉग स्क्वायड की रूटीन प्रैक्टिस भी दिखाई गई। इस अवसर पर बच्चो को विद्यालय में बागवानी के खास तरीके भी बताये।

NERLI CRPF 230 CAMP

सभी छात्रों ने नेरली कैम्प में बने खूबसूरत मन्दिर में भगवान के दर्शनों किया। सीआरपीएफ द्वारा बच्चो के लिए भोजन जलपान की पूरी व्यवस्था थी।

इस अवसर सीआरपीएफ के अधिकारी जवान मौजूद थे। इस तरह की भ्रमण यात्रा से बच्चे भी प्रसन्न थे।

CRPF CAMP में भोजन करते छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News