दन्तेवाड़ा-दन्तेवाड़ा जिले का सबसे चर्चित इन दिनों का विवाद बैलाडीला एनएमडीसी क्षेत्र में नन्दराज पर्वत पर १३ नम्बर निपेक्ष पर दी गई लीज और वनों की कटाई को लेकर चल रहा है। सरकार की 15 दिनों की जांच खत्म होने के बाद भी जांच प्रक्रिया पूर्ण नही हो पाने की सूरत में जोगी जनता कांग्रेस पार्टी के अमित जोगी ने सरकार पर कई सवाल खड़े करते हुए पूर्वती सरकार की तरह नई सरकार की सांठगांठ को लेकर भूपेश सरकार को जनता के लिए ठगेश सरकार बताते हुए गंभीर आरोप लगाये है। अमित जोगी ने सीएम को पत्र के माध्यम से कहा कि जब PCCF के स्थल निरीक्षण दौरान ये पाया कि कनाडा से आयातित हाई-टेक टिम्बर कटिंग मशीन से 23 मार्च 2019 को नंदराज पर्वत के हज़ारों पेड़ कुछ ही घंटों में काटे गए थे, तो वन विभाग और अडानी एंटर्प्रायज़ेज़ लिमिटेड (जो उस मशीन का मालिक है) को किस सौदेबाज़ी के अंतर्गत PCCF ने दोषमुक्त बता सकती है।