बीजापुर। यहां आवापल्ली और बीजापुर के बीच नुकनपाल मे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दस मवेशियों की मौत हो गई। बारिश होने के चलते ये सभी मवेशियों एक पेड़ के नीचे खड़े थे। तहसीलदार ने बताया पीड़ित मवेशी मालिक को मिलेगा उचित मुआवजा।

जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आवापल्ली थाना क्षेत्र के नुकनपाल में आकाशीय बिजली गिरने से 7 गाय और 3 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि बुधवार को इलाके में भारी बारिश होने की वजह से मवेशी बारिश से बचने नुकनपाल स्थित एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी इससे वहां खड़े मवेशी बिजली की जद में आ गए और उनकी मौत हो गई। मृत सभी मवेशी नुकनपाल निवासी राकेश कुडियम नाम व्यक्ति की बताई गई है।

इस संबंध में तहसीलदार सीताराम कंवर ने बताया कि मृत मवेशियों का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटवारी मौके पर जाकर आ गए है। पशु विभाग और एफआईआर के आधार पर मुआवजा प्रकरण तैयार कर सम्बंधित व्यक्ति को दिया जाएगा। श्री कंवर ने बताया कि शासन के गाइड लाइन के मुताबिक गाय के लिए 30 हजार व बकरे के लिए 6 हजार मुआवजा देने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News