दन्तेवाड़ा@ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बाद अब राजनीतिक दल लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को भी नहीं बक्श रहे. कल कांग्रेस नेत्री रायपुर महापौर किरणमयी नायक ने प्रदेश स्तर के एक निजी समाचार पत्र पर भाजपा के खेमे से रिपोटिंग माध्यम से पैड न्यूज चलाने का आरोप लगाते हुए दन्तेवाड़ा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी भीमा मंडावी के चुनावी प्रचार की 10 लाख रुपये राशि काटने के लिए शिकायत करने पहुँची थी।
सुनिये क्या कहा डॉ रमन ने:
◆ इस मामले में आज किरन्दूल में भाजपा के स्टार प्रचारक डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब कांग्रेस मीडिया के ऊपर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. समाचार की स्वतंत्रता पर भी कांग्रेस शंका कर उसमें बाधा डाल रही है। समाचार पत्रों में जब दन्तेवाड़ा की वास्तविकता देखकर रिपोट छपती है. तो भी उनको पीड़ा होती है. उसकी भी शिकायते करने में वे नही चूकते है. डॉ रमन ने आगे कहा कि कांग्रेस की स्थिति दन्तेवाड़ा में विकास विरोधी है. ये सरकार बदलापुर, एफआईआर और 164 कि सरकार है। मीडिया पर भी दबाव बनाने की कोशिशें की जा रही है।