बीजापुर @ यहां एक बार फिर से सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहन में माओवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। बीजापुर- गंगालूर सड़क हमेशा से माओवादियों की रडार पर रहता है ऐसे में छोटी सी चूक का माओवादी लाभ उठाने से नही चूकते हैं।

सड़क की सुरक्षा में जवान तैनात किए गए हैं लेकिन वाहन चालक ने आज सुरक्षा विहीन इलाके पदेडा की तरफ गाड़ी के पहिये बढ़ा दिए थे जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। सादे कपड़ों में करीब 5 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने हाइवा पानी की टेंकर वाहन में आगजनी को अंजाम दे देकर जंगलो की ओर भाग गए। टेंकर वाहनचालक सुरक्षित सुरक्षा कैम्प पर पहुंच चुका है।

इसके पहले भी कंपनी की मनमानी से इस सड़क पर आगजनी की घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बाद भी दंगल कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी ने सुरक्षा के ओचित्य को ही सवालों के घेरे में डाल दिया है।

बतादें बीजापुर- गंगालूर की सड़क निर्माण में गड़बड़ी और गुणवत्ता को लेकर कंपनी और pmgsy विभाग हमेशा से कटघरे में रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कंपनी मनमानी से बाज नही आ रही है।

खबर लिखे जाने तक टैंकर वाहन धु धु कर जल रही है एसपी बीजापुर गोवेर्धन ठाकुर ने दी घटना की जानकारी।

The Aware News