
दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा सुकमा मार्ग में गादीरास थानाक्षेत्र अंतर्गत एक ऑटो के पलटने से 03 ग्रामीण गंभीर घायल हो गये है. घायलों को संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया है जहाँ घायलों का ईलाज जारी है.
घर से लौटते वक्त हादसा
दरअसल गादीरास से मुस्केल पटेलपारा अपने परिजनों से मिलने ऑटो पर सवार होकर गये थे. पर वापसी के दौरान मुस्केल ढलान में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो के पलटने से 03 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गंगाराम शोरी उम्र 45 वर्ष को चेहरे और सर पर चोट लगी है. वही 42 वर्षीय हड़माराम को हाथ-पैर और कमर में गंभीर चोट लगी है, तो वही 28 वर्षीय सीताराम के घुटने पर चोट आई है.
राहगीरों ने की मदद
ऑटो के पलटने से गंभीर घायलों को राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना संजीवनी 108 को दी. जहाँ श्यामलाल कश्यप डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और ईएमटी पुरोहित सिंह तत्काल घटना स्थल पर रवाना होकर घायलों का प्राथमिक इलाज करते हुऐ, जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में सभी को भर्ती करवाकर ईलाज करवाया जा रहा है।