कार्यवाही मांग- कांकेर कलेक्टर के कृत्य से दन्तेवाड़ा अभियंता संघ कर्मचारी में जबरदस्त रोष… मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही कि उठी मांग
दन्तेवाड़ा@ कांकेर कलेक्टर केएल चौहान के विरुद्ध अभियंता संघ में जबरदस्त रोष है। कांकेर कलेक्टर पर कार्यवाही की मांग को लेकर अभियंता संघ ने दन्तेवाड़ा कलेक्टर को मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल ३०-९-२०१९ को कांकेर कलेक्टर केएल चौहान ने गढ़िया महोत्सव में सीएम प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर पीडब्लूडी ई डी0राम को सार्वजनिक रूप से अभद्र अश्लील गालियां देते हुए बल पूर्वक पुलिसिया मदद से डी0राम कार्यपालन अभियंता को ४से ५ घण्टे जबरन थाने में बैठालकर रखा गया। जिससे कर्मचारी संघ आहत है। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि प्रथम श्रेणी के अधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव अशोभनीय अमर्यादित है।
दिये गये ज्ञापन में लिखा गया है कि ९-१०-२०१९तक यदि कार्यवाही नही होती है तो १०-१०-२०१९ को राज्यभर में धरना प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। दन्तेवाड़ा में समस्त विभागों के अधिकारी निर्माण शाखाओं के सब इंजीनियर के साथ तमाम कर्मचारीगण मौजूद थे।