दन्तेवाड़ा@युवाओं को नशे की गिरफ्त में चपेटने में नशीली दवाईयों का अहम रोल है। कम पैसे में नशे के लिए कुछ प्रतिबंधात्मक दवाईयों को बेचकर नशीली दवाईयों का कारोबार दन्तेवाड़ा के गीदम नगर तक भी फैलने लग गया है।

गीदम पुलिस ने कोरेक्स सीरप बेचते हारामपारा मेन रोड के पास संजय गुप्ता को फिल्मी स्टाईयल में धर दबोचा। फिल्मी स्टाईयल इसलिए हम कह रहे है क्योकि पुलिस खुद ग्राहक बनकर कोरेक्स खरीदने पहुँची थी। कोरेक्स सिरप हाथ लगते ही पुलिस ने नशीली दवाई बेचने वाले को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।जिसके पास से 2 शीसी और बरामद हुए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन में आरोपी ने पूरी दवाईयां बेच दी। जिसके चलते कम मात्रा की वजह से 151 की कार्यवाही कर तहसीलदार के समक्ष मामला पुलिस ले जा रही है। आपको बता दे कि गीदाम में लगातार जनाक्रोश था क्योकि लगातार पुलिस को खबर मिल रही थी कि नशे का कारोबार दवाईयों से हो रहा है। मगर आरोपी शातिर अंदाज़ से बचते रहे। मगर इस बार थानेदार हेमप्रकाश नायक ने फिल्मी अंदाज में आरोपी को पकड़कर बता दिया कि ऐसे कारोबारियों पर पुलिस शिकंजा आने वाले दिनों में और कसने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News