दन्तेवाड़ा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में गीदम ब्लाक की हारम पंचायत में महिला प्रत्याशी आंनदी प्रमिला सुराना ने 1 वोट से कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज कर सरपंच पद हासिल कर लिया, इस जीत-हार के बीच सबसे बड़ी बात यह रही कि इस पंचायत में 262 वोट अमान्य हो गये, क्योकि मतदाताओ ने बैलेट पेपर पर सही से निशान नही लगाया,वैसे
भी प्रजातंत्र में 1 वोट भी निर्णायक भूमिका वक्त पर अदा करता है, हारम ग्राम पंचायत में कुल ४महिला प्रत्याशी सरपंच पद के दावेदारी में मैदान पर थी, जिन्हें पंचायत के 1540 मतदाताओ ने वोट किया, आंनदी प्रमिला सुराना 527 वोट हासिल किये तो वही। जानकी वेक 526 वोट लेकर महज 1 वोट से ये चुनाव हार गई, अन्य दो प्रत्याशियों में कांति वेक 193 और सुखमती वेक ने महज 32 हासिल किये।
परिणाम आते ही 1 वोट से करिश्माई जीत दर्ज करने वाली प्रत्याशी आंनदी प्रमिला सुराना और उनके समर्थकों के चेहरे में खुशी का माहौल बनते ही जीत का जश्न शुरू हो गया. तो निर्णायक लड़ाई में महज 1 वोट से हार मिली प्रत्याशी मायूस नजर आई।इसलिए 1 वोट की ताकत भी परिणाम बदल सकता है, मतदाताओ में 1 वोट से मिली जीत-हार सबब और मतदाता के वोट की ताकत को भी झलकाता दिखता है
।