पवन दुर्गम, बीजापुर : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर ज़िले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालनार पहुँचे। पुसनार इलाक़े के 7 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण यहाँ गृहमंत्री से मिलने और अपनी फ़रियाद लेकर पहुँचे थे। आज़ाद भारत में पहली बार सघन माओवाद प्रभावित ऐसे इलाक़ों में किसी ने पंडाल नहीं लगाई है। मंत्री वाला अंदाज नहीं बल्कि पालनार इलाक़े के ही किसी हिस्से के रहवासी की तरह ज़मीन पर बिछी चटाई पर लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम में अपनी माँ के साथ पहुँची दो बच्चियों को गोद में लेकर लाड़ प्यार के साथ लोगों की बातें सुनी और सरकार के द्वारा हरसंभव मदद और विकास का पैग़ाम भी दिया.
नीयद नेल्लानार के तहत पालनार में गृहमंत्री ने ज़मीन पर बिछाई गई चटाई पर बैठकर लोगों से संवाद किया। गृहमंत्री ने यहाँ लोगों को विकास, बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य राशन कार्ड सौर ऊर्जा जैसी बुनियादी ज़रूरतों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
ये पहला मौक़ा था जब आज़ाद भारत का कोई सरकार में बैठा मंत्री पुसनार पहुँचा था। गृहमंत्री के दौरे से लोगों में ख़ासा उत्साह नज़र आया। नक्सल वाद के मुद्दे पर गृहमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब जनता निर्णायक मोड़ पर है। लोग विकास चाहते हैं। सभी ने यही कहा कि उन्हें यहाँ मूलभूत ज़रूरतें और विकास चाहिए. स्कूल, अस्पताल, बिजली और सड़क चाहिए। आख़िर क्यों इन चीजों को पहुँचने से रोका जा रहा है बस इतनी सी बात है और कोई बात नहीं.
कोंटा में पत्रकारों को साज़िश के तहत फँसाने के मामले में विजय शर्मा ने कहा कि जो उचित कार्रवाई हो सकती है वो की गई है। इस मामले पर नज़र बनाकर रखे हैं। जो हमारे साथी अभी वहाँ हैं उनको भी शीघ्र वापिस लाया जाएगा।