बीजापुर@:- छत्तीसगढ़- तेलंगाना सीमा पर गोदावरी में बन रहे तुपाकुलगुडम बैराज से छत्तीसगढ़ के कई गांव डुबान के खतरे में हैं। भारी बारिश और तेज प्रवाह के कारण अभी निर्माण कार्य रोका गया है। तुपाकुलगुडम बैराज के निर्माण कार्य पूरा होने से बैराज के बैकवाटर से छत्तीशगढ़ के तारुड,कंबलपेटा, दुधेड़ा और चेन्दूर गांव पर डुबान का खतरा मंडरा रहा है। आज बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर तुपाकुलगुडम बैराज के कार्य को रोकने आवेदन दिया है।

सुनिये विपक्ष में रहते क्या कहा था विधायक विक्रम मंडावी ने…

बतादें विपक्ष में रहते वर्तमान विधायक विक्रम शाह मंडावी ने तारलागुडा सहित डुबान क्षेत्र प्रभावितों के लिए बैराज प्रबंधन से बैराज की ऊंचाई कम करने की मांग करते आंदोलन किया था। और यदि सत्ता में आये तो निश्चित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया था।
भाजपा के सरकार में लंबे समय से तारलगुडा, अन्नाराम, दुधेड़ा,कंबलपेटा, चेन्दूर के लोग तुपाकुलगुडम बैराज के कार्य को रोकने की मांग कर रहे थे। लेकिन अब कांग्रेस सरकार में इस निर्माण कार्य को रोकने की कार्यवाही पर ग्रामीण खासे खुश हैं।

Related News

The Aware News