दंतेवाड़ा@कोरोना टीका लगाने को लेकर प्रदेश व जिले में अफवाह फैली हुई है। जिसे लेकर आज औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छबिन्द्र कर्मा ने गोंड़ी में विडियो संदेश जारी किया है। वीडियो संदेश में छबिन्द्र ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने आप सभी अफवाहों पर ध्यान ना देकर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुँच कोरोना टीका लगवाएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। सरकार द्वारा लगातार कोरोना से बचने प्रयास किया जा रहा है। हम सभी को सरकार के साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना हैं। वीडियो में छबिन्द्र कर्मा ने कहा है कि अपनों को खोने का दर्द क्या होता है
छविंद्र कर्मा ने क्या कहा आप भी सुनिये
, वो मैं और मेरा परिवार जानते हैं। कुछ दिनों पहले ही कोरोना के चलते हमनें अपने बड़े भाई को खोया है। आप सभी के साथ ऐसा ना हो इस कारण समय पर जाकर कोरोना टीका लगवाए साथ ही अपने आसपास के लोगों को टीका लगवाने प्रेरित भी करें। श्री कर्मा ने आगे कहा कि टीका लगवाने प्रशासन द्वारा पंचायत व जिले स्तर पर टीका लगवाने व्यवस्था की गई है। सर्दी, खाँसी व अन्य परेशानी होने पर कोरोना की जांच करावें। सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें, मास्क लगाएं व सामाजिक दूरी का पालन करें। वीडियो छबिन्द्र ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने सभी का साथ जरूरी है। आप सभी से अपील है कि हौसला बनाए रखिए कोरोना से हम जरूर जीतेंगे।