बीजापुर- बीजापुर जिले में इन्द्रावती नदी और उनके सहायक नदियों का प्रवाह क्षेत्र है इसलिए इंद्रावती नदी पूरे जिले के लिए जीवनदायिनी के रूप प्रवाहित होती है जिसमें कृषि, सिंचाई, पेयजल सहित सभी प्रकार से जल की आपूर्ति इंद्रावती नदी से होती है यह नदी बीजापुर जिलेवासियों के लिए जीवनदायिनी और मातृ तुल्य है इन्द्रावती नदी के सरंक्षण और संवर्धन के लिए भैरमगढ़ ब्लॉक के मंगलनार घाट में 17 अगस्त को विशाल जनसमुदाय ने महाआरती का आयोजन किया।
इस भव्य आयोजन का धार्मिक, सांस्कृतिक महत्व और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल है।इसके पूर्व भोपालपटनम ब्लॉक के तिमेड़ घाट में रथ यात्रा के दिन महाआरती का आयोजन किया गया था जिसमें विशाल जनसमुदाय ने स्वस्फूर्त भाग लिया। भोपालपटनम में सफलता पूर्वक आयोजन के फलस्वरूप भैरमगढ़ में भी भव्य महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें पर्यावरण प्रेमी एवं धार्मिक सांस्कृतिक विचार धारा से जुड़े हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दी। महाआरती आयोजन के पूर्व गौरा बेड़ा घाट से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 251 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर गौरा बेड़ा घाट से मंगलनार घाट पहुंचे। महाआरती के आयोजन के दौरान बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने महाआरती के आयोजन में शामिल होकर सभी पर्यावरण प्रेमी को इस विशाल आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।और कहा कि मानव सभ्यता के विकास में नदी का सदैव महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए भारतीय संस्कृति में नदी को जीवन दायिनी मां के स्वरूप में पूजा की जाती केन्द्र सरकार द्वारा नदी के सरंक्षण और संवर्धन के लिए बहुत सी योजनाएं समय समय पर बनाई जा रही है ताकि नदी का जल सदैव स्वच्छ बना रहे है। बीजापुर जिले वासियों को भी इस सफल आयोजन और नदी एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने बताया कि इन्द्रावती नदी में जल आवर्धन योजना 5-6 वर्षों से लंबित था जिसे संज्ञान में लेते हुए जल आवर्धन योजना को पुनः शुरू किया गया अब कुछ ही दिनों में भैरमगढ़ नगरीय-निकाय क्षेत्र में इन्द्रावती नदी का स्वच्छ जल घर-घर में पहुंचेगा इसी तरह बीजापुर में मिंगाचल नदी में जल आवर्धन परियोजना भी जल्द पूर्ण होगी।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने केंद्र और राज्य शासन के सभी योजनाओं का पात्रता अनुसार शत-प्रतिशत लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया वहीं महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की संख्या में प्रगति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंगलनार घाट में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया।