बीजापुर @ बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अपने भैरमगढ़ स्थित आवास में भैरमगढ़ ब्लाक के ज़रूरत मंद आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थित में माननीय श्री कवासी लखमा जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत स्वेच्छानुदान मद की राशि रुपये 3,60,000/- एवं माननीय सांसद/विधायक जनसंपर्क मद की स्वीकृत राशि रुपये 2,00,000/- कुल राशि रुपये 5,60,000/- का वितरण किया गया जिसमें से सर्जनिक उपयोग हेतु 11 समाजों को चेक से राशि रुपये 1,80,000/- तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर 33 लोगों को चेक से राशि रुपये 3,80,000/- सम्मिलित है। इस तरह कुल राशि 5,60,000/- का वितरण विक्रम शाह मंडावी द्वारा किया गया है।
इसके पूर्व बीजापुर ब्लॉक में आर्थिक रूप से कमज़ोर एवं ज़रूरत मंद लोगों को विधायक विक्रम शाह मंडावी ने 5,35,000/- रुपये की राशि का वितरण किया गया था। आज के सहायता राशि वितरण के समयजिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु कश्यप, श्रीमती संतकुमारी मंडावी, श्री बुधराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ श्री दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष श्री सहदेव नेगी, सांसद प्रतिनिधि श्री सीताराम माँझी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष श्री लच्छुराम मौर्य जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष श्री सुखदेव नाग आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News