बीजापुर @ :- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल की ओर से बीजापुर जिले के कुल 65 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया है, और उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई है। राज्य स्थापना दिवस जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभांरम सबसे पहले महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल कर शहीदों के परिजनों को याद किया गया है। कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम ने मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी का संदेश वाचन किया और उसके पश्चात शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज राज्य स्थापना दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने शहीदों के सम्मान के नाम किया।

कुंजाम ने शहीदों के परिजनों से कहा कि उनको किसी भी प्रकार समस्या होगी तो जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उनके लिए तत्पर रहेगी और उनके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उहोंने कहा कि बीजापुर एक समय अतिसंवेदनशील क्षेत्र था, आज इन शहीदों के कारण सडक, स्वास्थ्य सुधिधाएं शांति व सुरक्षा मिला है। श्री कुंजाम ने शहीद परिवार के मांग अनुसार मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। शहीद परिवार के सदस्य कुमारी प्रमिला तोयनार को जाति प्रमाण पत्र, श्रीमती राधा कोरम, श्री कोरम कन्हैया एवं श्रीमती कोरम रामबाई ग्राम अर्जुनली को कृषि कार्य हेतु बोर खनन के लिए मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के योजनाओं का लाभ लेने की लोगों से अपील की। ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उन्होंने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के माध्यम से लोगों तक नरवा, गरूवा, घु्ररवा एवं बाडी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुये उनके परिजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के कारण ही हमारे राज्य व जिला का विकास हुआ। उन्होंने हर संभव प्रयास किए जो आज विकास के रूप में दिखाई दे रही है। श्री पटेल ने कहा कि शहीदों के परिजनों से विकास कार्यो में सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बीजापुर जिले को विकास, सुरक्षा, शाति बनाये रखने, एवं स्वाथ्स्य सुविधाओं, सडक निर्माण जैसे अनेकों कार्य में सुरक्षा दिया है। उन्होंने शहीदों को कोटि कोटि नमन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अजय सिंह ठाकुर ने भी शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर जिला पंचातय उपाध्यक्ष शंकर कुडियम, पार्षद पुरुषोत्तम सल्लुर, मनोज अवलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी एआर राना, हेमेंन्द्र भुआर्य सहित जनप्रतिनिधिगण व शहीदों के परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News