बीजापुर @:- NH 63 पर आवापल्ली- भोपालपटनम चौक में राशन से भरी ट्रैक्टर पलटने से एक कि मौत और 11 सवार घायल हो गए हैं। 108 और CRPF की मद्दत से उन्हें जिला हॉस्पिटल लाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। 2-3 घायलों को गंभीर चोट बताई जा रही है।
मोदकपाल राशन दुकान से राशन लेकर पुसगुड़ी जाते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें आनंदराव यालम की मौके पर मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है और 8 लोगो को मामूली चोट आई हैं। जिन्हें 108 की मद्दत से जिला हॉस्पिटल लाकर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
घायलों के नाम जिनका उपचार किया जा रहा है। घायलों के नाम संतोष, मुकेश, गणपत यालम, रमेश यालम, संध्या,मानकु, समलु, आयतु, सुनील यालम, गणपति यालम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News