दन्तेवाड़ा@ जिले के कटेकल्याण ब्लाक में तैनात सीआरपीएफ 195 बटालियन ने आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। नक्सलियों के खिलाफ छग सरकार की मदद के लिए पहुँची सीआरपीएफ बीहड़ो में तैनात है। जहाँ स्किल डवलपमेंट से लेकर तमाम तरह की कवायद ग्रामीणों के दिलो को जीतने के लिए खोल रखी है।
कटेकल्याण में स्वतंत्रता दिवस पर CRPF 195 सी कम्पनी ने प्राथमिक स्कूल कटेकल्याण में स्कूली बच्चों के साथ मनाया। जहाँ सहायक कमाण्डेन्ट सुजय कुमार यादव ने स्कूली बच्चों के बीच ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। साथ ही बच्चो को मिठाईया बांटकर बच्चो को स्वतंत्रता दिवस पर बौद्धिक ज्ञान अपने उद्बोधन से दिया। सीआरपीएफ ने इस अवसर पर चौक चौराहों और यात्री बसों को रोक रोककर भी मिठाई बांटी।