पवन दुर्गम, बीजापुर- बीजापुर जिले में देर रात तक भूखे प्यासे वनरक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट मामला, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार की माँग का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने नियम विरुद्ध भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की माँग सरकार से की है। वनरक्षक भर्ती मामले को लेकर सत्ताधारी भाजपा के नेता भी अब अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है।

वनरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट मामले में भाजपा- कांग्रेस, सीपीआई ने जताया विरोध, नियमविरुद्ध भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर स्थानीयों को प्राथमिकता देने की माँग.

सोशल मीडिया में भाजपा नेता फूलचंद गागडा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा ने सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म पर पोस्ट करके लिखा की बीजापुर वन विभाग के अधिकारी सरकार से ऊपर हो गए हैं। सरकार की नियमों को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं। भर्ती पारदर्शिता के साथ हो प्रसाशन को ध्यान देना चाहिए।

आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कमलेश झाड़ी के नेतृत्व में सीसीआई का एक दल वनरक्षक भर्ती स्थल ज्ञानगुड़ी पहुंचा जहां दल ने अधिकारियों से लग रहे आरोपों पर बातचीत करनी चाही लेकिन कोई बड़ा अधिकारी नहीं मिला। सीपीआई नेताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बीजापुर को ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करके स्थानीय बेरोजगार युवाओ की भर्ती करने की मांग की है।

Related News

The Aware News