बीजापुर: लेनदेन की ऑडियो वायरल होने के तीसरे दिन बीजापुर कलेक्टर ने मण्डल संयोजक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही प्रभारी अधीक्षिका लक्ष्मी पदम को 2 दिनों में जवाब देने आदेश जारी किया गया है। वायरल ऑडियो में अधिकारी और अधीक्षिका के बीच कमीशन के पैसों के लेनदेन की बातचीत सार्वजनिक होने के बाद क़यास लगाया जा रहा था कि बड़ी कार्रवाई होगी जो तीसरे दिन ही हो गई।
वायरल ऑडियो को इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में भी कांग्रेस पार्टी ने शेयर कर छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लिया गया था। उसूर मण्डल संयोजक के बाद ये दूसरा मामला था जो बड़े पैमाने पर बीजापुर की सोशल मीडिया में उठा था।
आज बीजापुर मण्डल संयोजक ने मोबाइल से दिये अपने बयान में वायरल और आरोपों को ख़ारिज कर दिया था। कहा कि ऐसी कोई चर्चा मेरी किसी से नहीं हुई है। मेरी आवाज में ऑडियो रिकॉर्डिंग करना और वायरल करना दर्शाता है कि मेरे ख़िलाफ़ बड़ा षड्यंत्र जानबूझकर रचा गया है। एक बड़ा तबका मुझे मेरे पद से हटाने के लिए लंबे वक्त से लगा हुआ है।