दंतेवाड़ा @ :- दंतेवाड़ा उपचुनाव में सियासी बयानबाजी शबाब पर है. भाजपा-कांग्रेस नेताओं पर अभी चुनावी समर में बयानों की रस्साकसी चल रही है. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कमान संभाला हुआ है वहीं भाजपा अपने कोर वोटर्स के साथ नए समीकरण और भीमा मंडावी की शहादत से साथ जनता से वोट अपील कर रही है. भाजपा के पूर्वमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर ने आज दंतेवाड़ा में कवासी लखमा पर जुबानी वार किया है. अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में कवासी लखमा के बयानों से भाजपा को फायदा होने की बात कही है.
सुने क्या कहा अजय चंद्राकर ने,
दोनों दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रियंका गांधी जैसी फायर ब्रांड नेता को दंतेवाड़ा में उतार रही है तो भाजपा भी अपने चुनावी चाणक्य अमित शाह को दंतेवाड़ा में उतार रही है।