दंतेवाड़ा@भारतीय जनता युवा मोर्चा दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण को स्थगित किए जाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ लगातार अन्याय करते आ रही है पहले तो रोजगार से वंचित रखा और टीकाकरण से वंचित कर रही है ।इसके विरोध में युवा मोर्चा द्वारा 7 मई को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया ।


कुणाल ठाकुर ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा जिले के सभी बूथों, मंडलों और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सोसल मिडीया पर अपनी प्रोफ़ाइल मे ब्लैक डीपी लगाकर टीकाकरण रोके जाने का सांकेतिक विरोध किया। और टीकाकरण जल्द ही प्रारंभ करने की मांग व 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण मे उदासीनता व अव्यवस्था को लेकर 8 मई को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सभी पंचायत सचिवों / जनपद सि.ई.ओ. को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे ।
साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज छत्तीसगढ़ की जनता भुगतने को मजबूर हैं। दुर्ग्यभाग्यपूर्ण बात यह हैं जब प्रदेश को सुरक्षित करने युद्ध स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चलाने की आवश्यकता हैं तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वैक्सिनेशन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश सरकार के पास वैक्सिनेशन अभियान को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है जिसके चलते 18 से 44 आयु वर्ग को वंचित होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News