बीजापुर @:- आज नवनीकृत राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमती नीना रावतीया उद्दे द्ववारा ज़िले के मिन्गाचल, जैवारम, दुगोली, पापनपाल में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होकर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व कांग्रेस की जनहित योजनाओ को आम जनता को बताया।
साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही जिस प्रकार से किसानों की ऋण माफी और धान का समर्थन मूल्य के साथ साथ तेंदूपत्ता का दर 4000 रुपये दिया उसी प्रकार वन अधिकार पट्टा वितरण करने की भी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया है। बहुत जल्द लोगो को इसका फायदा मिलने लगेगा।वंही उन्होंने कहा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार की व्यवस्था एवं सरकार महिला बाल विकास विभाग से Chiki और अंडा की व्यवस्था छोटे बच्चों के लिए किया साथ ही दो अक्टूबर से गर्म भोजन पोषण आहार के रूप में देने का वादा किया उसे भी बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बारी ये ला बचाना है संगवारी योजना के अंतर्गत गोठान से होने वाले फायदे के बारे में बताया इसके साथ राशन दुकान में वितरण चना से होने वाले फ़ायदे के बारे में भी बताया की चने को भिगोकर अंकुरित होने पर परिवार के सभी इसका सेवन करे तो ताकत मिलता है ऐसा नीना ने कहा । साथ ही लालू राठौर जी ने कहा कि आपके प्रति माननीय मुख्यमंत्री जी गम्भीर है और आपकी चिंता करते हुए जितना हो सके आपके फायदे के लिए योजनाओं को लांच करेंगे। और आपको इसका सीधा लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम में भैरमगढ़ जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री जाफरी जी तहसीलदार भैरमगढ़ श्री पटेल जी बीजापुर जनपद ceo श्री प्रदीप वैध प्रवीण उद्दे जी सरपंच सचिव व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related News

The Aware News