राजीव गाँधी की 75 वी जयंती पर छात्राओं को बंटी साईकिल, शाउमि कुआकोंडा में मना कार्यक्रम
दन्तेवाड़ा@ भारत रत्न राजीव गांधी की75 वी जयंती पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जयंती कार्यक्रम मना। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल सुराना विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुँचे रहे। कार्यक्रम सबसे पहले राजीव जयंती पर राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्प माल्यअर्पित कर शुरुवात की गई।
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने शानदार देशभक्ति गीत,कविता,और उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में अवधेश गौतम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए राजीव गाँधी के देश के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यो को अपने उद्बोधन में समझाया। किस तरह से राजीव गांधी ने पंचायतीराज को देश मे लाया साथ ही देश के युवा को 18 वर्ष की आयु के बाद मताधिकार का प्रयोग दिया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू गौतम ने भी छात्राओं को कल भविष्य बताते हुये उत्कृष्ट उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम के अंत जिलाध्यक्ष विमल सुराना ने अच्छे कार्यक्रम के आयोजन के लिए शाला प्रबंधन व शाला परिवार को बधाई देते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाते हुए शाला की हर जररूत को पूरा करने की बात कही।
◆ जयंती के अवसर पर नौंवी-दसवीं की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। साथ ही शानदार तरीके से बच्चियों का व्हालीबाल का मैच भी हुआ। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कुआकोंडा ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर, शिव शंकर सिंह चौहान, विनय प्रताप,राहुल चौहान, नकुलनार सरपंच पोदीया मुचाकी, उपसरपंच दिलीप चौहान,भाजपा युवा नेता नंदलाल मुड़ामी भी मौजूद थे।