दन्तेवाड़ा@शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालनार की 36 छात्रों ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम के तहत आटोमोबाइल ट्रेड के छात्र एवं छात्राओं ने 10 दिनों का आन- जॉब ट्रेनिग प्रशिक्षण के तहत सूरज चौहान द्वारा मन्नत ऑटो पार्ट्स और भास्कर राठौर द्वारा संचलित कान्हा ऑटो पार्ट्स नकुलनार में कुशल प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस ट्रेनिग के कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में दो पहिया वाहनों की आधारभूत जानकारी व सर्वसिंग करना,इंजन के बारे में जानकारिया इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चो को दिया है। छात्र भुनेश्वर मंडावी, समीर सोढ़ी, रत्न कवासी,सन्नो के साथ 36 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया और व्यववाहरिक शिक्षा का ज्ञान लिया
इस अवसर पर संस्था प्रमुख चितरंजन लाल शर्मा व अन्य सभी शिक्षकों ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशिक्षित छात्रों के उज्ववल भविष्य की कामना की।