दन्तेवाड़ा – 13 नम्बर खदान मामले में हड़ताल स्थगन के 6 दिन बाद आखिरकार जांच की स्थिति कुछ साफ हो सकी है मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 2014 में हुए कथित फर्जीग्रामसभा के मूल दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया है और हिरोली ग्राम के 108 ग्रामीणों को नोटिस जारी कर 24 जून को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने निर्देशित किया है । विगत 6 दिनों तक विभागों में जांच की हलचल नजर नही आई तो आदिवासियों की पंचायत समिति प्रशासन पर आरोप मंडित करने लगे,विभाग बेहद ही गोपनीय तरीके से जांच कर रहे थे वही संयुंक्त पंचायत संघर्ष समिति ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जांच की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े किया तो प्रशासन ने भी अपने जांच के अपने पत्ते खोले ।
इसे भी पढ़िये
_*EXCLUSIVEवीडियो@13 नम्बर खदान को अडानी को दिये जाने का विरोध, हाज़ारो की संख्या में ग्रामीण NMDCघेराव को हो रहे लामबंद, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट*_
https://www.theaware.co.in/lifestyle/1436/?frame-nonce=4c081ecbe0