बीजापुर @ बालिक युवक नाबालिग युवती को लेकर फरार हो गया है घटना बीजापुर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर बारीक ने बताया कि घटना 21 मई की है। सुमीत मिंज(25) मूलतः गंगालूर का रहने वाला है फिलहाल कुछ दिनों से शांतिनगर वार्ड में रहता था और मिस्त्री का कार्य करता था। इस युवक के खिलाफ युवती के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और कहा है कि उनकी 14 साल की बेटी को युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है।
श्री बारीक ने बताया कि इस युवक ने पहले दो शादियां रचाई थी उसके बाद उसने अपनी दोनों पत्नियों को छोड़ दिया है और युवती को भगाकर अपने साथ ले गया है। युवक के ऊपर धारा 363 लगा है जिसके तहत युवक युवती की तलाश की जा रही है।

Related News

The Aware News