दन्तेवाड़ा@जिला अस्पताल दंतेवाड़ा द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर NMDC DAV डी पॉलीटेक्निक में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी छात्र छात्राओं को शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उक्त शिविर में डॉ देश दीपक ,खोमेश मौर्य, सचिन मसीह, मेघ प्रकाश शेरपा,सूरज सिंह,एवं श्रीमती शांति भोगामी स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित थे।
मेघ प्रकाश शेरपा द्वारा टी बी रोग के विषय में सभी को बताया गया। श्रीमती शांति मोगामी द्वारा दैनिक शौच एवं स्वच्छता के बारे के बारे में सभी को अवगत कराया गया। खोमेश मौर्य द्वारा सभी को ऐड्स के विषय मे बताया गया एवं वीडियो फ़िल्म के द्वारा जानकारी प्रदान की गई। डॉ देश दीपक द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट पर व्यख्यान दिया गया एवं लाइव उदाहरण द्वारा छात्र छात्राओ को तनाव मुक्ति का पाठ पढ़ाया। शिविर में सभी छात्र छात्राओं के ब्लड ग्रुप ,ब्लड शुगर,एच बी की जांच की गई। अपने बीच स्वास्थ्य अमले को पाकर सभी उत्साहित थे एवं सभी ने शिविर का अधिकाधिक लाभ भी लिया।

Related News

The Aware News