बीजापुर@इस बरसात में भारी बारिश होने के कारण बासागुड़ा और सारकेगुड़ा को जोड़ने वाली तालपेरू नदी के ऊपर बना पुल बहुत ही ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल बासागुड़ा से आगे आबादी के लिए लाइफ लाइन है। इस पुल के बिना बासागुड़ा के आगे के लोगों के लिए जिंदगी थम सी जाती है।
पुल की खराब हालत होने से इसमें नक्सलियों द्वारा आईडी लगाने की संभावना भी बहुत ज्यादा हो जाती है। यदि पुल का समय से मरम्मत नहीं किया जाता है तो यह तो वह दिन-ब-दिन ज्यादा खराब ही होता जाएगा।