दन्तेवाड़ा- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर समेली गांव में स्थित सीआरपीएफ 111 बटालियन कैम्प में स्वास्थ्य विभाग ने मनाया। आयोजित कार्यक्रम में जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा से डॉक्टर देश दीपक ने जवानों को तनाव से दूर रहने के विभिन्न तरीके बताये।
साथ ही तनावग्रस्त माहौल से कैसे बच जाये इसको लेकर भी आयोजन हुए। इसी आयोजन में मानसिक स्वास्थ्य के लिए हस्ताक्षर अभियान, वाद विवाद एवं सेल्फी प्रतियोगिता जैसे आयोजन किये गये।
कुआकोंडा बीएमओ विजय कर्मा, जिला अस्पताल से डॉक्टर सर्वजीत मुखर्जी, असिटेंड कमाण्डेन्ट सुबोध डांगे व डॉक्टर गीतू हरित जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह मौजूद थे।

Related News

The Aware News