दन्तेवाड़ा@ नक्सलप्रभावित दन्तेवाड़ा जिले के अरनपुर मार्ग में तैनात सीआरपीएफ 231 के जवान जुड़वा नाले कैम्प से कोंडासावली की तरफ गश्त में निकले थे। जहाँ जवानों के बीडीसी दल ने आरोपी सर्चिंग में सड़क किनारे एक ३किलो का बम डिडेक्ट किया। बम के पास सर्चिंग बम डिडेक्टर का इंडिकेटर बजते ही जवान नक्सलियों के खतरनाक मनसूबे भांप गये।
इस लिंक पर देखिये एक्सलूसिव वीडियो
जहाँ से ३किलो वजनी प्रेशर आईईडी बम दबा हुआ था। मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल भी मौजूद थे। जिन्होंने बम निकालवाकर मौके पर ही नष्ट करवा दिया। जिसके चलते नक्सलियों के खतरनाक मंसूबो पर पानी फिर गया। छिपाये गये बम को नक्सलियों ने बड़े ही खतरनाक ढंग से बांस का सर्किट बनाकर लगाया था। पैर पड़ते ही बम सक्रिय होकर विस्पोट हो जाता। आपको बता दे कि जवान जिस इलाके में सर्चिंग में गये थे।
वह जगरगुंडा जाने वाली सड़क है। जो कि लम्बे समय से बन्द है। इसी सड़क को खोलने के जवान अरनपुर से आगे जगह जगह तैनात किये गये है. जहाँ अक्सर नक्सली जवानों के मोरल डाउन करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते है। मगर जवानों की सूझबूझ और सतर्कता से नक्सलियों की हर चाल विफल
हो जाती है
।
अरनपुर-पोटाली मार्ग जवानों ने किया बहाल, लम्बे वक्त से बन्द सड़क वर्षो बाद खुली
यूट्यूब चैनल को कृपया👍 SUBSCRIBE👍 कीजिये मित्रो।