दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा के धुर नक्सलप्रभावित इलाके पोटाली में नवीन कैम्प खुलने के बाद जवानअरनपुर तक सुरक्षा देकर सड़क बना रहे है।
वही दूसरी तरफ प्रशासन मूलभूत कवायद देने का का तेजी से शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा पोटाली गांव में दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव व एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार के साथ पहुँचे थे। जहाँ कलेक्टर ने राशन की दुकान पोटाली गांव में ही खुलेगी कहा जिससे पोटाली,बुरगुम, नहाड़ी,मुलेर के ग्रामीणों को पैदल राशन का सफर अरनपुर तक अब नही करना पड़ेगा।इतना ही इस गांव के आश्रम व स्कूल जो 2007 में नक्सलियों ने तोड़ दिया था जल्द उन विस्थापित आश्रमो को पुनः पोटाली में ही चलाया जायेगा। जितने भी हैंडपंप खराब है सबको जल्द सुधारने की बात भी कही। साथ ही पोटाली बुरगुम और मुलेर गांव तक विधुतीकरण का काम भी तेजी से किया जायेगा।
पोटाली नवीन कैम्प में जवानों के इलाज के लिए मेडिकल यूनिट गाड़ी पहुँची थी।
कैम्प तैनात सभी जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमे किया गया।अरनपुर थानाक्षेत्र के नक्सलप्रभावित पोटाली गांव में लगे पुलिस कैम्प में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।