बीजापुर :- बीजापुर जिले के जनपद पंचायत उसूर,भोपालपटनम,भैरमगढ़ में इन दिनों महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्यारंटी योजना के अंतर्गत तालाब, डाबरी, सड़क, पूल, पुलियों का कार्य ट्रैक्टर मशीनों डोजरों के माध्यम से किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण बेरोजगार रोजगारी से वंचित हो रहे है ।उक्त योजना का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार दिलाना होता है । रोजगार के आभाव में ग्रामीण अन्य सीमावर्ती राज्यों में रोजगार तलाशने पलायन कर रहे है । ग्राम के सरपंच सचिवों पर प्रशासन का किसी प्रकार नियंत्रण नही । और यह कार्य प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों के संरक्षण में किया जा रहा है।कॉमिशन खोरी के चलते बेरोजगार ग्रामीण रोजगारी वंचित हो रहे हैं।जिसका ग्रामीण काफी आक्रोशित है।
जिला प्रशासन से मेरी मांग है तत्काल मशीनरी द्वारा किये जा रहे कार्यों को रोका जाए एवं ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार मुहैया किया जाय ।