बीजापुर @ देश गंभीर आर्थिक संकट में है। ऑटिमोबिल सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर चरमरा गये हैं। मोदी सरकार में देश में बेरोजगारी के सारे रिकॉर्ड टूट गए है, 2014 के बाद आज देश 45 सालों के सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला देश बन गया है हर एक युवा बेरोजगार है। मोदी सरकार देश में एनआरसी लाना चाहती है। लेकिन देश को आज एनआरसी की नहीं एनआरयू की जरूरत है। जिससे बेरोजगार युवाओं का रजिस्टर तैयार किया जा सके। यह बात युकां के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने भोपालपटनम की सभा से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही।
पहले प्रवास पर यहाँ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी.
नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लायमेंट(एनआरयू) की मांग को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश को बेरोजगार युवाओं का रजिस्टर तैयार करने की आवश्यकता है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार को बेरोजगार युवाओं की कोई परवाह नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष पाढ़ी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को अराजकता की ओर ले जा रही है। वही केंद्र सरकार आर्थिक मामलों में फिसड्डी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि देश भर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस एनआरयू लांच कर रही है। वही सभा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपक कर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। केंद्र सरकार युवाओं के हाथ से रोजगार खत्म करने का काम कर रही है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एजाज सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं की भलाई नहीं चाहती। वे युवाओं से रोजगार छीनने का काम लगातार कर रही है। सिद्दीकी ने कहा कि देश को सीएए एनपीआर या एनआरसी की जरूरत नहीं है। बल्कि देश को आज युवाओं के लिए एनआरयू की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे एनआरयू मुहिम से जुड़े और सोई हुई केंद्र सरकार को जगाए।
एजाज सिद्दीकी का दिखा नेतृत्व,
प्रदेश युकां अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी का युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एजाज सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रथम आगमन पर बाजे गाजे के साथ जोशीला स्वागत कर नगर में विशाल रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कामेश्वर गौतम, सालिक नागवंशी, केजी सत्यम, संतोष गुप्ता, अभिषेक सिंह, प्रशांत ताटी, अंजीव यादव, प्रेयश बैस, विनोद ताल्लुकदार, रत्न कश्यप सहित क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच व नगर के पार्षद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने आभार व्यक्त किया।