दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा जिले में लॉक डाउन के बीच बढ़ती सूदखोरी और कालाबाज़ारी पर अब प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।अधिक दाम पर सामान बेचने पर दुकानदारो पर जिले भर में सूचना के आधार पर कार्यवाही के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिये है। दन्तेवाड़ा के सपना किराना दुकान पर 5000 रुपये का फाइन एसडीएम लिंगराज सिदार ने किया। क्योकि दुकानदार लहसून को अधिक दाम पर रेट से 40 रुपये किलो बढ़ाकर बेच रहा था।
जिसकी शिकायत प्रशासन को मिली थी। उसके बाद ही दन्तेवाड़ा कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम और दन्तेवाड़ा टीआई ने टीम बनाकर दुकान पर दबिश दे देकर कार्यवाही कर दी। साथ ही समझाईश भी दी संकट के घड़ी में इस तरह कालाबाज़ारी से हर दुकानदार बचें नही तो लगातार कार्यवाही होगी।