दंतेवाड़ा@Corona (Covide-19) महामारी से सम्पूर्ण विश्व जूझ रहा है । इससे छत्तीशगढ़ सहित दन्तेवाड़ा जिला भी अछूता नही है । ऐसे विपत्ति की घड़ी में दन्तेवाड़ा जिले के समस्त अनियमित कर्मचारी जो पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत है इन्होंने अपने वेतन से स्वेक्षा से राशि प्रदान करते हुए सभी प्रभावित परिवारों को सहयोग पहुचाने के दृष्टिकोण से छत्तीशगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई दन्तेवाड़ा के माध्यम से जिला खाद्यान भंडार में अनाज एवं राशन सामग्री दिनांक 17 अप्रेल 2020को प्रदान किया गया । संगठन का मुख्य उद्देश्य कोरोना covide-19 से निर्मित लॉक डाउन में प्रभावित, गरीब एवं आवश्यक वाले परिवार को राहत पहुचाना है ।

संगठन द्वारा जिला खाद्यान्ह भंडार में दाल, आलू, प्याज, तेल, बड़ी, साबुन, सहित अन्य दैनिक उपयोग से संबंधित सामग्री सहयोग के रूप में प्रदान किया गया, समस्त सामग्री का बाजार मूल्य 35,000/- है ।

संगठन द्वारा यह समस्त सामग्री मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सचिदानंद आलोक के समक्ष जिला खाद्यान भंडार में दिया गया । इस अवसर पर संगठन की ओर से संरक्षक राजेश वर्मा, जिला अध्यक्ष सूरज सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र साहू, सचिव मनीष साहू सहित राजमोहन दुबे, राकेश साहू आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News