दंतेवाड़ा: लॉक -डाउन के पहले हफ्ते के बाद दंतेवाड़ा प्रशासन ने दुकानदारों,परिवहन को लेकर गाइड लाइन लागू की है।
ताकि नियमो में बंधकर कामकाज किया जाये और कोरोना संक्रमण के सुरक्षा उपाय भी लोग अपना सके। इसी गाइड लाइन में नशीले समान गुटखा,तंबाखू, गुड़ाखु की बिक्री पर पूर्णतः बैन लगाया गया है।
इसी की पड़ताल करने कुआकोंडा तहसीलदार विद्याभूषन साव कुआकोंडा पुलिस के साथ नकुलनार से लेकर मैलेवाड़ा तक चलने वाली दुकानों में चैकिंग की जिन दुकानदारों में राजश्री गुटखा,तंबाखू बिकता दिखा उन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया साथ ही दुकानदारों पर आर्थिक पेनाल्टी भी लगाई गई।
कुआकोंडा टीआई सलीम खाखा और तहसीलदार ने दुकानदारों को समझाइश भी दी कि वर्तमान समय मे सभी प्रकार के गुटखे पर वैन है, अगर नियमो का उल्लंघन करते पाये जाने पर भादवि की धारा 188के तहत दण्डनीय अपराध माना जा रहा है। साथ ही दुकानों में शोसल डिस्टेंस का पालन भी अनिवार्य है।