दंतेवाड़ा- लॉक-डाउन में पुलिस गर्मी में सड़कों पर पसीना बहा रही है, ताकि लोग घरों में आराम से रहे साथ ही घरों से कोरोना फाइट करें।
देखिये ये वीडियो:
लेकिन दंतेवाड़ा में गाहे-बगाहे फूहड़पन दिखाते लोग नियमो की धज्जियां उड़ाने हवा में बाइक उड़ाते,बिना मास्क लगाये सैर सपाटे करते नजर आ ही जाते है।
दंतेवाड़ा सीटी कोतवाली के पास गायत्री मन्दिर के सामने ऐसे ही बाइकर्स जो ट्रैफिक पुलिस ने घूमते देखा तो उन्हें बीच सड़क पर गिनती सीखा दी। उठक-बैठक योगाभ्यास कड़कड़ाती धूप में करवा दी। पसीने से लथपथ कम से कम इन्हें कुछ तो शर्म आये, और ये नियमो न तोड़े इसलिए पुलिस इस तरह के फार्मूले अपना रही है। इससे पहले चलानी कार्यवाही, बेरियर, सीमा सील सभी उपाय पुलिस ने लॉक डाउन पालन के लिए करवा चुकी है।