बीजापुर @ तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कोरोना हॉटस्पॉटों से व्यापारी लाकर तेंदूपत्ता खरीदी बस्तर जैसे ग्रीन जोन क्षेत्र के लिए घातक साबित होगा। शुरुवात से प्रशासन और वनविभाग मौनीबाबा बने हुए हैं। व्यापारी और अपने निजी हित साधने जिले को covid19 जैसे गंभीर महामारी की ओर झोंका जा रहा है। सीपीआई के जिला सचिव कामरेड कमलेश झाड़ी ने एक प्रेस बयान जारी कर साशन व प्रशासन के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि जो आंध्र और महाराष्ट्र से ठेकेदार समेत कई मजदूर बस्तर का हरा सोना तेंदू पत्ता खरीदी के लिए आए हैं वह वह बहुत हि खतरनाक है कोरोना वाइरस जैसे महामारी को देखते हुए बहुत बड़ी साशान व प्रशासन की लापरवाही है जिससे यहां के लोग बहुत बड़े मुसीबत में आ सकते हैं।
{NH पर तेंदूपत्ता व्यापारियों से बातचीत करते DFO डी के साहू}