बीजापुर @ कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों से अवगत होने आज कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने साल भर की कार्य योजना बनाकर कार्य करें और अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं से जोड़ने और श्रमिकों को रोजगार दिलाने के निर्देश कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण सकनी को दिए। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री सकनी ने बताया कि 26 हेक्टेयर क्षेत्र में है। उसके पश्चात कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि इसमें धान, कन्दमूल, रागी, कुल्थी एवं विभिन्न प्रकार के फसल लगाने के लिए कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने केन्द्र चारों तरफ का अवलोकन करते हुए कहा कि अलग-अलग प्रकार के फलदार वृक्ष लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होेंने मशरूम, कुक्कुट पालन, मछली पालन, बकरी पालन को बढ़ावा देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषणलाल चन्द्राकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री प्रदीप वैद्य उपस्थित थे।