बीजापुर – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री विवेक भंद्राल कमांडेंट 229 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में सीतापुर कैंप मै वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया, इस अवसर पर विवेक भंद्राल कमांडेंट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है,
उन्होंने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान है इसलिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिये। सीआरपीएफ के वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कमांडेंट महोदय ने कहा कि आज प्रत्येक इस बटालियन की कंपनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। यह श्रंखला आगे भी जारी रहेगी जिसके तहत वाहिनी के क्षेत्र में लगभग 2000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण माह जून में किया जाएगा साथ ही सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के मुहिम में भी लगातार जुटी हुई है जिसके तहत अपने परिवेश को हरा-भरा रखने हेतु पर्यावरण जैसे कार्यक्रमों को आयोजित समय समय पर किया जाता रहा है।